धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
नए साल की 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर में रामलला के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या (Ayodhya) को धार्मिक नगरी के साथ-साथ आर्थिक नगरी के रूप में भी विकसित करने की तैयारी में है। योगी सरकार अयोध्या (Ayodhya) को नव्य-भव्य रूप में सजाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मंदिर ट्रस्ट और योगी सरकार की पूरी कोशिश है कि राम मंदिर में देश विदेश से आने वाले रामभक्तों को विश्व स्तरीय सुविधा मिले। बताते चलें कि अयोध्या का वर्षों से विकास रुका था, अब जबकि राम मंदिर का निर्माण कार्य सम्पन्न होने की तरफ है।
ऐसे में अब पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से विकसित अयोध्या का मॉडल बनाया जा रहा है। जिसकी दिशा में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन उद्घाटन के लिए बिल्कुल तैयार है। अयोध्या में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन को “स्टेट ऑफ आर्ट” कहा जा रहा है। हालांकि, अयोध्या में रेलवे स्टेशन को तीन चरणों में बनाने की योजना है।

लेकिन, उद्घाटन के लिए यहां पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। अयोध्या में बन रहे रेलवे स्टेशन में इनफेंट केयर, सिक रूम, टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर, फायर एग्जिट समेत देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप को भी पूर्ण किया जा रहा है। इस नए रेलवे स्टेशन के आगे एयरपोर्ट भी फीका नजर आने वाला है। योध्या में ही विश्व स्तरीय एयरपोर्ट भी बनने की ओर अग्रसर है, जो पूरे यूपी का 5वां एयरपोर्ट होगा। अयोध्या में एयरपोर्ट बनने से देश ही नहीं विदेशियों को भी रामलला के दर्शन के लिए अन्य शहरों से होकर नहीं आना पड़ेगा। उन्हें सीधे हवाई यात्रा कराने की तैयारी में केंद्र और राज्य की सरकारें हैं।
अयोध्या (Ayodhya) में निर्मित रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
अयोध्या में बनने वाले रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलने वाली हैं। जिनमें दुधमुंहे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति को भी मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। जिसे इनफेंट केयर रूम कहा जा रहा है। यदि किसी यात्री को यात्रा के दौरान चोट लगती है तो उसके लिए सिक रूम में फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क और टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर के माध्यम से यहां आने वाले पैसेंजर्स को श्रीराम मंदिर समेत क्षेत्र के सभी आध्यात्मिक व पर्यटन स्थलों की जानकारी व इन तक सुलभ पहुंच के साधनों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

ये सभी सुविधाएं ग्राउंड फ्लोर पर अवस्थित हैं तथा पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बना है। इसके अतिरिक्त, क्लोक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट व टॉयलेट्स समेत वो तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी जो आमतौर पर सभी नव विकसित स्टेशनों पर होती हैं। सभी फ्लोर्स फायर एग्जिट से भी कनेक्टेड हैं जिससे किसी अप्रिय स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी का मार्ग प्रशस्त होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-
अयोध्या (Ayodhya) रेलवे स्टेशन पर होगा डोरमेट्री
अयोध्या धाम स्टेशन के मिडिल फ्लोर पर रिटायरिंग रूम्स, लेडीज डॉर्मेटरी, एसी रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर व महिला कर्मचारियों का कक्ष बनाया गया है। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप को स्थापित किया जा रहा है।

यह प्रक्रिया 3 फेज में पूरी होनी है और पहले फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। तीनों फेज का विकास पूर्ण होने पर यह कॉनकोर्स 7200 स्क्वेयर मीटर में फैला होगा। इसके अतिरिक्त, फर्स्ट फ्लोर पर फूड प्लाजा, वेटिंग हाल, टॉयलेट, पेयजल, एस्केलेटर्स, लिफ्ट, कर्मचारी कक्ष, दुकानें, वेटिंग रूम समेत प्रवेश पैदल पुल की सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इसके साथ ही, दिव्यांगों के लिए विशिष्ट प्रकार के शौचालयों का भी निर्माण किया गया है।

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।
[…] पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज मुझे स्वयं कलाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में श्रमदान करने का सौभाग्य मिला है। मैं देशवासियों से भी आग्रह करना चाहता हूं कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं। बताते चलें कि जब से अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन तय। पीएम मोदी सभी से आगामी 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपील करते हैं। अभी हाल ही में पीएम मोदी ने लोगों से श्री राम ज्योति जलाने की अपील की थी। […]