Lok Sabha Election 2024 : नेताओं और राजनीतिक दल के लिए ज्यादा डिमांड
आगामी Lok Sabha Election 2024 में जहां राजनीतिक दल अपने-अपने विचारों से जनता को जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। वहीं अब जल्द ही Lok Sabha Election 2024 के लिए चुनाव आचार सहिंता लग जाएगी। वहीं Lok Sabha Election 2024 की तारीखों का भी एलान होने वाला है। इसके बाद चुनावी रैलियों का दौर भी शुरू हो जाएगा।
हर राजनीतिक दल अपने-अपने जनबल के साथ जनता जनार्दन को लुभाने के लिए चुनावी रैलियों का सहारा लेने लगेंगे। इसके बाद चुनाव से जुड़ी हुई चीजों की भी भारी डिमांड होने लगेगी। चुनाव में जिस चीज की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, वो है हेलीकॉप्टर या चॉपर। जानकार बताते हैं कि इस बार Lok Sabha Election 2024 रैलियों में इस बार हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड विमानों की जरूरत पड़ने वाली है।

विमानन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी Lok Sabha Election 2024 में चार्टर्ड विमानों और हेलीकाप्टरों की मांग में पिछले चुनावों की तुलना में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। इनमें भी चार्टर्ड विमानों की तुलना में हेलीकाप्टरों की मांग अधिक रहने का अनुमान है, क्योंकि उनसे कम समय में ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंचना आसान होता है।
Lok Sabha Election 2024 : इस उद्योग से जुड़े हुए जानकार क्या कहते हैं
विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव के दौरान चार्टर्ड विमान का किराया 4.5 लाख से 5.25 लाख रुपये प्रति घंटे और हेलीकाप्टर का किराया लगभग 1.5 लाख रुपये प्रति घंटे रह सकता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 के अंत तक 112 नान-शेड्यूल आपरेटर्स (एनएसओपी) थे। सामान्य तौर पर एनएसओपी ऐसी कंपनियां होती हैं, जिनका कोई निर्धारित शेड्यूल नहीं होता और उनके विमान व हेलीकाप्टर आश्यकता पड़ने उड़ान भरते हैं। बिजनेस एयरक्राफ्ट के आपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) के प्रबंध निदेशक कैप्टन आरके बाली के मुताबिक, इन एनएसओपी में से 40-50 प्रतिशत सिर्फ एक घंटे विमान का संचालन करते हैं।

इनके पास लगभग 450 विमान और हेलीकाप्टर हैं। नागरिक उड्डयन व महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन आपरेटरों के पास उपलब्ध विमानों व हेलीकाप्टरों में बैठने की क्षमता तीन से 37 लोगों की है और ज्यादातर की क्षमता 10 से कम लोगों की है। इन विमानों में फाल्कन 2000, बांबार्डियर ग्लोबल 5000, ट्विन ओटर डीएचसी-6- होती 3000, हाकर बीचक्राफ्ट, गल्फस्ट्रीम ड्यूल जी-200 और सेसना साइटेशन व 560एक्सएल शामिल हैं।
चार्टर्ड आपरेटर क्लब वन एयर क्राफ्ट के बेड़े में पांच फाल्कन 2000, ओए) चार सेसना साइटेशन और एक बांबार्डियर सीआरजे 200 विमान है। वन एयर के सीईओ राजन मेहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में कई ब्रोकर हैं, जो कभी-कभी कुछ और खास घंटों के लिए चार्टर्ड विमान की बुकिंग कर लेते हैं और बाद में उन घंटों को राजनीतिक दलों समेत उपयोगकर्ताओं को बेच देते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी समर में हर राजनीतिक दल अपने वोटरों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहता है। ऐसे में हर किसी की।कोशिश रहती है कि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा रैलियां की जाए। इसीलिए चुनावी समय होने के साथ हेलीकॉप्टर और चार्टेड विमानों की मांग ज्यादा बढ़ने लगती है।
इन हेलीकॉप्टर की मांग प्रमुख राजनीतिक दल के प्रमुख, अध्यक्ष एवम अन्य बड़े नेताओं को जरूरत पड़ती है। दरअसल, कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी एक नेता की एक ही दिन में कई जनसभाएं और रैलियां होती है। क्योंकि समय कम होता है और जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना लक्ष्य होता है। इसीलिए उस समय हेलीकॉप्टर और चार्टेड विमानों की जरूरत पड़ने लगती है। जिस तरह से इस समय चुनावी समर शुरू होने वाला है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि निश्चित तौर पर हेलीकॉप्टर और चार्टेड विमानों की जरूरत पहले की तुलना में ज्यादा रहने वाली है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।