PM Modi : देश की जनता के साथ एक बार फिर जुड़ने की नई पहल
PM Modi ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में देश के लोगों से खुद को जोड़ने की नई शुरुआत की है। जिससे वो लोगों से अपने विचारों, उनके देश के प्रति विजन को साझा कर सकें। जानकारी के लिए बताते चलें की PM Modi वैसे तो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। इसके लिए बाकायदा PM Modi का यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के साथ एक्स पर भी उनका आधिकारिक एकाउंट है।
PM Modi ने इसके अलावा अपनी मन की बात करने के लिए रविवार को सुबह 11 बजे बाकायदा आकशवाणी पर “मन की बात” कार्यक्रम भी करते रहे हैं। अब इसी कड़ी में PM Modi ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार के नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। PM Modi ने इसके लिए एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है , जिसमें इस कैंपेन का थीम गीत जारी किया गया है।

वहीं चूंकि, आज ही चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का भी एलान करने वाला है। अब ऐसे में पीएम मोदी का नया कैंपेन कितना कारगर सिद्ध होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में पीएम मोदी देश की जनता के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। जिसमें मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है।
PM Modi : लालू यादव का तंज पड़ गया उल्टा
दरअसल, बता दें कि पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्ष की तरफ से इंडिया गठबंधन बनाया गया है। जिसमें बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक रैली आयोजित की गई थी। जिसमें देश की बड़ी और पुरानी पार्टी कांग्रेस, राजद समेत इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी हिस्सा लिया था। जिसमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर तीखी बातें बोली गई थी।

जिसमें लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि,” मोदी का कोई परिवार ही नहीं है” इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने लालू प्रसाद यादव की कड़ी आलोचना की थी। इधर इस बात को पीएम मोदी भी अपनी जनसभाओं में उठाते रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि,” विपक्ष मेरे परिवार को लेकर ताना कसता रहता है,लेकिन मैं विपक्ष को बता देना चाहता हूं कि मेरा देश ही मेरा परिवार है।
इसके बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देश भर में एक मुहीम चलाई। यहां तक कि भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना भी शुरू कर दिया था। दरअसल, राजद सुप्रीमों का ये तंज उनपर ही उल्टा पड़ गया। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ इस तरह का बयां पिछले यानी लोकसभा 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा था।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा था,” देश का चौकीदार चोर है। ” हालांकि, राहुल गांधी का यह तंज भी उनपर उल्टा पड़ गया था। राहुल गांधी के इस तंज के जवाब में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार लिख लिया था। इसी तरह भाजपा के अन्य नेताओं ने भी पीएम मोदी का अनुसरण करते हुए नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया था।
दरअसल, पीएम मोदी को विपक्ष किसी न किसी बहाने से उनपर निशाना साधता रहता है। लेकिन, विपक्ष द्वारा किया गया हर हमला पीएम मोदी के लिए पॉजिटिव बन जाता है। पीएम मोदी विपक्ष के हर हमले को जनता के साथ साझा करके इसे अपने पक्ष में कर लेते हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।