GBC: 3500 से ज्यादा निवेशक हिस्सा लेंगे, प्रदेश में आएंगी नौकरियां
आगामी 19-21 फरवरी तक जनपद लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में आगामी 19-21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है।

विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ के साथ हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागवार और जिलावार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 देशों के 21 नगरों, देश के 10 शहरों में रोड शो सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों में हुए निवेशक सम्मेलनों के बाद 10-12 फरवरी, 2023 तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआइएस) के माध्यम से 39.52 लाख करोड़ के रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 1.1 करोड़ नौकरी/ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यूपीजीआइएस के लगभग एक वर्ष बाद इनमें से एक-चौथाई से ज्यादा निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए हम तैयार हैं।

मुख्यमंत्री जी ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के सीईओ आदि को GBC 4.0 के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार, 19 फरवरी को पीएम मोदी मौजूदगी में एक साथ ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की शुरुआत होगी। इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों आदि की गरिमामयी उपस्थिति होगी। देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश का ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0’ समारोह, प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम होगा।

बताते चलें कि वर्ष 2018 में इंवेस्टर्स समिट के बाद पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारम्भ हुआ था। 06 वर्ष बाद GBC 4.0 में एक साथ ₹10.11 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है। बता दें कि प्रदेश की राजधानी में हो रहे है इस कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी को सजाया जा रहा है। मुख्य-मुख्य चौराहों पर साफ-सफाई और होर्डिंग लगाई जा रही है। राजधानी में स्पाइरल लाइट लगाई जा रही है। टैक्सी स्टैंड तथा होर्डिंग आदि व्यवस्थित रखें। शहीद पथ और पूरे VVIP रूट का CCTV कवरेज किया जा रहा है।
GBC : विवि-कालेजों में हो छात्रों से संवाद
इस दौरान कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिए कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सेवानिवृत्त आइएएस/आइपीएस/आइएफएस अधिकारियों, कुलपतियों के सहयोग से विभिन्न विश्वविद्यालयों/कालेजों में युवाओं के साथ इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता, महता, प्रभाव के बारे में संवाद किया गया था। इससे अच्छा संदेश गया, जागरुकता भी बढ़ी। इस बार जीबीसी के पूर्व 16-17 फरवरी के बीच ऐसे प्रयास करने चाहिए। जीबीसी के दौरान 20 और 21 फरवरी को विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सत्र आयोजित होंगे जिनमें तकनीकी, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित किया जाए। उनके आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाए।

सभी जिलों में होगा पीएम के संबोधन का प्रसारण
वमुख्यमंत्री ने कहा कि जीबीसी 4.0 के मुख्य समारोह में न प्रधानमंत्री के संबोधन का सभी जिलों में सीधा प्रसारण होगा। ई जिलाधिकारियों की ओर से स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों को ने प्रधानमंत्री का संबोधन देखने-सुनने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा 1 जाए। इसमें जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति हो । इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित – जिले समूह, सीईओ, निवेशकों आदि निवेशक उपस्थित होंगे। अनेक केंद्रीय होंगे। मंत्री, विभिन्न देशों के राजदूत व करोड़ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।